प्रयागराज
दिनांक 21/4/2020
माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा मुट्ठीगंज गढ़ैया मलिन बस्ती के आंतरिक गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया । निरंतर शिकायत मिल रही थी कि सड़कों एवं चौड़ी गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य होता है परंतु 3 फीट से कम की गलियों में कार्य नहीं होता, जिसके दृष्टिगत उक्त सैनिटाइजेशन का कार्य माननीय महापौर द्वारा स्वयं कराया गया ।
तत्पश्चात सरगम टॉकीज नैनी के पास नैनी गांव तथा उसके आसपास के मलिन बस्तियों के जरूरतमंद 300 से ज्यादा परिवार के लोगों को खाद्यान्न सामग्री (आटा, दाल, चावल, आटा, तेल, मसाला, बिस्किट आदि) वितरण किया गया तथा सफाई कर्मचारियों जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षकों का सम्मान माननीय महापौर जी द्वारा किया गया । तदउपरान्त मोहतसिंगंज क्षेत्र के जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक तथा सफाई कर्मचारियों को अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।
कीडगंज के गढ़ैया एवं नेता नगर की दलित बस्तियों के जरूरतमंद लगभग 200 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को जिनकी आजीविका का साधन लाकडाउन की वजह से इस समय बंद है तथा रोजगार की समस्या है उन लोगों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण महापौर अभिलाषा गुप्ता जी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद जोनल अधिकारी, आर०के० गुप्ता जोनल अधिकारी, एस०के० गुप्ता सी०एस०आई०, अश्वनी कुमार व प्रमोद कुमार सी०एस०आई०, पी०एस० माननीय महापौर मनोज श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, पार्षद कुसुमलता गुप्ता, प्रभात सिंह, शैलेंद्र केसरवानी (बबलू कटरा), पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भारती, सुनील केसरवानी, शिवदानी सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, मनोज गुप्ता, गौरव मिश्रा, विवेक साहू आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
दिनांक 21/4/2020
माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा मुट्ठीगंज गढ़ैया मलिन बस्ती के आंतरिक गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया । निरंतर शिकायत मिल रही थी कि सड़कों एवं चौड़ी गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य होता है परंतु 3 फीट से कम की गलियों में कार्य नहीं होता, जिसके दृष्टिगत उक्त सैनिटाइजेशन का कार्य माननीय महापौर द्वारा स्वयं कराया गया ।
तत्पश्चात सरगम टॉकीज नैनी के पास नैनी गांव तथा उसके आसपास के मलिन बस्तियों के जरूरतमंद 300 से ज्यादा परिवार के लोगों को खाद्यान्न सामग्री (आटा, दाल, चावल, आटा, तेल, मसाला, बिस्किट आदि) वितरण किया गया तथा सफाई कर्मचारियों जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षकों का सम्मान माननीय महापौर जी द्वारा किया गया । तदउपरान्त मोहतसिंगंज क्षेत्र के जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक तथा सफाई कर्मचारियों को अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।
कीडगंज के गढ़ैया एवं नेता नगर की दलित बस्तियों के जरूरतमंद लगभग 200 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को जिनकी आजीविका का साधन लाकडाउन की वजह से इस समय बंद है तथा रोजगार की समस्या है उन लोगों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण महापौर अभिलाषा गुप्ता जी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद जोनल अधिकारी, आर०के० गुप्ता जोनल अधिकारी, एस०के० गुप्ता सी०एस०आई०, अश्वनी कुमार व प्रमोद कुमार सी०एस०आई०, पी०एस० माननीय महापौर मनोज श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, पार्षद कुसुमलता गुप्ता, प्रभात सिंह, शैलेंद्र केसरवानी (बबलू कटरा), पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भारती, सुनील केसरवानी, शिवदानी सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, मनोज गुप्ता, गौरव मिश्रा, विवेक साहू आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
0 Comments