जिला कासगंज
के थाना सोरों के गांव बरौदा में शराब ,दवा, और बीज का अबैध कारोबार चल रहा है इसका सरगना कोई और नहीं बरौदा का ही है विकास यादव s/o महावीर ही है जो चुनौती के साथ ये अबैध शराब का गोरख धंधा कर रहा है। बाते दिन पुलिस की छापेमारी में एक पेटी देशी शराब व एक अंग्रेजी शराब की पेटी सुबोध कुमार व योगेश कुमार द्वारा पकड़ी गई थी। ये मामला पूरी तरह एस o एस o पी o कासगंज व एस o एच o ओ o सोरों के संज्ञान में है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है विकाश यादव आज भी चुनौती के साथ शराब की अबैध कालाबाज़ारी कर रहा है। विकास यादव या तो सत्ते के नशे में चूर होकर ये काम कर रहा है या प्रशासन के दम पर या अपनी गुंडई से ये कुछ कहा नही जा सकता की विकाश यादव के सिर पर किसका हाथ है जिसके दम पर ये कालाबाज़ारी कर रहा है।
अगर ऐसे ही ये कालाबाज़ारी चलती रही इस पर रोक या कार्यवाही ना हुई तो यहां की भोली भाली जनता पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है इसलिए सरकार को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही कर रोक लगानी चाहिए और
इन अबैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।अब देखना ये है कि क्या इस पर सरकार रोक लगा पाती है या विकास यादव का अबैध धंधा यों ही चलता रहेगा।
विकास यादव की नाम के लिए गांव में छोटी सी दुकान है जो कि चौ o विकास किराना स्टोर के नाम से है जिसकी आड़ में विकास शराब,दवा, और बीज का अबैध धंधा कर रहा है।
0 Comments