लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का लॉज किराया हो माफ,पुष्पा साहनी

समस्तीपुर

          मोरवा:-विकासशील इंसान पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पुष्पा साहनी ने प्रशासन एवं सरकार से समस्तीपुर  में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लॉज किराए को माफ करने की मांग की है ।


पुष्पा साहनी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में शहर में फंसे छात्रों को लॉज किराया माफ करना नैतिक जिम्मेदारी बनता है ।इस ओर प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए  जब तक लॉक डाउनलोड रहेगा तब तक का लॉज किराया माफ करने की मांग की है।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के साथ आर के आंदन 

0 Comments