समस्तीपुर
मोरवा:-प्रखंड के हरपुर भिंडी पंचायत में पंजाब से मोटरसाइकिल से पहुंचा है युवक। पंजाब में रहकर अपनी जीविका चलाने वाला हरपुर भिंडी पंचायत के नथुनी सहनी का पुत्र फुलटन सहनी लॉक डाउन में यातायात की असुविधा के कारण अपनी मोटरसाइकिल से घर पहुंचा। पंजाब से लगातार चार दिन और चार रात मोटरसाइकिल चलाकर युवक के घर पहुंचने से घरवालों में खुशी छा गई।
पंजाब से युवक के घर पहुंचने की खबर मिलते ही पंचायत के मुखिया रंभा कुमारी, मुखिया पति एवं पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय अटल तथा पूर्व मुखिया विपिन कुमार सहनी ने उसे घर पहुंचने से पूर्व ही रोककर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर बुलाया। उसकी जांच करने के बाद चौदह दिनों के लिए हरपुर भिंडी स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया है। उसके खाने पीने की व्यवस्था मुखिया एवं सीओ के द्वारा की जा रही है।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के साथ आर के आंदन
0 Comments